Breaking News

अनु. जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विधार्थीयों की छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन

बेमेतरा | 18 नवम्बर 2020-जिले मे संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजिनीयरिंग एवं मेडिकल काॅलेज, आई टी आई एवं पाॅलिटेक्निक मे पढ़ने वाले अनु. जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विधार्थीयों एवं प्राचार्यों/संस्था प्रमुखों को सूचित किया जाता है। कि विगत वर्षानुसार शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS वेबसाइट पर आनलाइन प्रारंभ की जा रही है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थियांे के पंजीयन हेतु एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लाक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 इसका अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिसमे विद्यार्थी द्वारा आनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 30 नवम्बर, ड्रफ्ट प्रपोजल लाॅक करने हेतु 10 दिसम्बर, सेक्शन आॅडर लाॅक करने हेतु 20 दिसम्बर 2020 एवं केवायसी जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आफलाइन अथवा आनलाइन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकृत नही किये जावेगा एवं ड्रफ्ट प्रपोजल अथवा सेक्शन आॅडर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नही किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नही करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेगा। इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …