Breaking News

’’प्राकृतिक चिकित्सा दिवस’’ का आयोजन

आयुर्वेद विभाग द्वारा आज मंगलवार को ’’प्राकृतिक चिकित्सा दिवस’’ के रूप में मनाया गया, जिसमें समस्त आयुष चिकित्सकों द्वारा भगवान धनवंतरि का पूजन किये जाने के पश्चात् प्राकृतिक चिकित्सा विषय पर संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय में किया गया ।

डाॅ.यशपाल ंिसंह धुव जिला आयुर्वेद अधिकारी बेमेतरा ने प्राकृतिक चिकित्सा विषय पर प्रकाश डालते हुए सूर्च चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा, रंग चिकित्सा, एक्यूपे्रशर व एक्यूपंचर विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई साथ ही रितुचर्या, दिनचर्या, रात्रिचर्या व आहार विहार का पालन करते हुए दीर्घायु रहने के उपाय बताए गए। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी आयोजित प्रदर्शिनी का अवलोकन किया गया ।

आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रोसर-पाम्पलेट का वितरण कर प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूक किया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक डाॅ.स्मिता श्रीवास्तव द्वारा मिट्टी चिकित्सा व रंग चिकित्सा विषय पर व्याख्यान दिया गया, डाॅ.स्वाती शर्मा द्वारा जल चिकित्सा व हरित चिकित्सा विषय पर व्याख्यान दिया गया, डाॅ.पंकज दुबे द्वारा सूर्य चिकित्सा व डाॅ.भोजराम चंद्राकर द्वारा वायु चिकित्सा विषय पर व्याख्यान दिया गया ।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …