Breaking News

बौद्धिक निःशक्तता वाले बच्चो को किया एम.आर.किट. का वितरण

बेमेतरा | 18 नवम्बर 2020 राजीव गाँधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा बेमेतरा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत शालाओ में अध्ययनरत बौद्धिक निःशक्तता वाले बच्चो को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेंडीकेप्ड सिकंदराबाद द्वारा निः शुल्क टी.एल.एम. किट का वितरण सी.आर.सी. राजनांदगांव के विशेषज्ञों राजेंद्र कुमार प्रवीन व गजेन्द्र कुमार साहू के द्वारा जिला मिशन समन्वयक बेमेतरा  कमोद सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले के 06 एम. आर. बच्चो को जिसमे विकासखंड बेमेतरा 04, बेरला 01, साजा 01 को जिला परियोजना कार्यालय राजीव गाँधी शिक्षा मिशन बेमेतरा में कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करते हुए प्रदान किया गया। इस अवसर पर, सहायक कार्यक्रम समन्वयक कमलनारायण शर्मा, प्रोग्रामर नेहिल वर्मा, समावेशी शिक्षा प्रभारी रेणुका चैबे, बी.आर.पी. रजनी देवांगन, गंगा प्रसाद, चंद्रकांत वर्मा, उपस्थिति थे। सी.आर.सी. राजनांदगांव के विशेषज्ञों द्वारा एम.आर. बच्चो व उनके पालको को एम.आर. किट के उपयोगिता से अवगत कराया गया।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …