बेमेतरा | 18 नवम्बर 2020 जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी नोडल अधिकारियों को अपने चिन्हित ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव के साथ मिलकर ग्राम साक्षरता समिति का गठन करने निर्देशित किया गया जिसमें समिति की सहमति से अन्य सदस्यों को जोड़ा जा सकेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को इस संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा गया कि चयनित समिति के साथ अनुदेशकों/वालंटियर का चयन किया जाएगा जो कि पढ़ना लिखना अभियान में सेवाभाव के साथ सिखाने का कार्य करेंगे साथ ही चयनित समिति की बैठक 25 नवंबर तक चयनित ग्राम पंचायत स्तर पर संपन्न करने के निर्देश दिए गए जिसमें पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा होगी तथा 26 नवंबर तक सभी नोडल अधिकारी चयनित अनुदेशकों/पर्यवेक्षकों की सूची जिला कार्यालय में जमा करेंगे।