कलेक्टर की अध्यक्षता में मलेरिया उन्मूलन 2024 के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
कवर्धा | 14 अक्टूबर 2020। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मलेरिया उन्मूलन 2024 के लिए जिला टास्क फोर्स समिति के सदस्यों की प्रथम बैठक का आयोजन कलेक्ट्रोरेट सभागार में किया गया। बैठक में कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों को उत्तर दायित्व देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, उपसंचालक मत्स्य विभाग, अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोशियेसन, सहायक संचालक शिक्षा विभाग, अधिकारी कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सलाहकार एनव्हीबीडीसीपी एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मलेरिया, डेंगू के बारे मे जानकारी दी गई।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मलेरिया प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है तथा जिन क्षेत्रों में मलेरिया व डेंगू के लक्षण अधिक पाये गये है, वहां विकासखण्ड पण्डरिया व बोडला अंतर्गत के क्षेत्रों में कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण किया गया है। जिससे उन क्षेत्रों में मलेरिया व डेंगू के धनात्मक प्रकरणों में कमी आयी है। बैठक में मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अतर्गत मच्छरदानी की उपयोगिता, डी.डी.टी. छिड़काव सुनिश्चित करने के साथ-साथ उक्त कार्यो की मॉनिटरिंग एवं सर्विलेस करने निर्देशित किया गया, जिससे मलेरिया उन्मूलन किया जा सके।
कलेक्टर शर्मा ने स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से प्रति तिमाही गर्भवती महिलाओं और 0-5 वर्ष के बच्चों को मलेरिया जांच करने निर्देश दिया गया। बैठक में मलेरिया से बचाव व रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को प्रार्थना के समय मलेरिया के बचाव संबंधी व गांव-गांव में मलेरिया जांच व उपचार की निःशुल्क सुविधा है कि जानकारी दिए जाने निर्देशित किया गया। पंचायत विभाग को हैण्डपम्प के पास शोकपिट निर्माण करवाने निर्देशित किया गया, जिससे पानी जमाव न हो और मच्छर पनपने से रोका जा सके। नगर पालिका को पानी जमाव की निकासी की उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रति पखवाडा (फोट नाइट) एन्टीलार्वा दवा का उपयोग नालियों में छिड़काव व वार्डों में फॉगिंग करने निर्देशित किया। मत्स्य विभाग को गम्बूजिया मछली (लार्वाभक्षी मछली) प्रदाय करने निर्देशित किया। उक्त मछली के उत्पादन हेतु तालाब या हेयरी निर्माण के लिए जगह चिन्हांकन करने निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर शर्मा ने समस्त निजी अस्पतालों व क्लीनिक को मलेरिया और डेंगू जांच व उपचार प्रकरण की रिपोर्ट प्रति माह प्रेषित किए जाने निर्देशित किया गया तथा सेन्टिनल साइट बनाये जाने के लिए कोई एक निजी अस्पताल को चिन्हांकन करने कहा गया, जहां पर मलेरिया व डेंगू की जांच व उपचार किया जा सके। समस्त विभागों को 2024 तक मलेरिया उन्मूलन करने के लिए अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करने निर्देशित किया गया। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अंतर्गविभागीय समन्यव स्थापित कर दिये गये अपेक्षित कार्य को करते हुये 2024 तक मलेरिया उन्मूलन करने निर्देश दिया गया।