कवर्धा | 14 अक्टूबर 2020। शासकीय पॉलीटेक्निक कबीरधाम (कवर्धा) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये त्रिवर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में अर्हंकारी परीक्षा कक्षा 10वीं, 12वीं (गणित, बॉयलॉजी, समुचित व्यावसायिक, तकनीकी विषय) आई.टी.आई. आधार पर प्रवेश के लिये प्रथम चरण की काउंसिलिंग 13 अक्टूबर तक संपादित किया जा चुका है।
प्रथम चरण की काउंसिलिंग में प्रथम सत्र में कुल 24 (इलेक्ट्रिकल 11, कम्प्युटर साइंस 13) एवं सीधे तृतीय में कुल 11 (इलेक्ट्रिकल 04, कम्प्युटर साइंस 06 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स 01) अभ्यर्थिओं ने प्रवेश लिया है। प्रथम चरण के प्रवेश उपरांत प्रथम सत्र में कुल 72 (इलेक्ट्रिकल 21, कम्प्युटर साइंस 19 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स 32) एवं सीधे तृतीय में कुल 48 (इलेक्ट्रिकल 02, कम्प्युटर साइंस 14 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स 31) सीटे रिक्त है, जिन पर द्वितीय चरण में प्रवेश लिया जा सकेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण के लिए 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वेबसाइट ूूण्बहकजमतंपचनतण्बहेजंजमण्