Breaking News

शासकीय पॉलीटेक्निक में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की काउंसिलिंग हुई

कवर्धा | 14 अक्टूबर 2020। शासकीय पॉलीटेक्निक कबीरधाम (कवर्धा) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये त्रिवर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में अर्हंकारी परीक्षा कक्षा 10वीं, 12वीं (गणित, बॉयलॉजी, समुचित व्यावसायिक, तकनीकी विषय) आई.टी.आई. आधार पर प्रवेश के लिये प्रथम चरण की काउंसिलिंग 13 अक्टूबर तक संपादित किया जा चुका है।

प्रथम चरण की काउंसिलिंग में प्रथम सत्र में कुल 24 (इलेक्ट्रिकल 11, कम्प्युटर साइंस 13) एवं सीधे तृतीय में कुल 11 (इलेक्ट्रिकल 04, कम्प्युटर साइंस 06 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स 01) अभ्यर्थिओं ने प्रवेश लिया है। प्रथम चरण के प्रवेश उपरांत प्रथम सत्र में कुल 72 (इलेक्ट्रिकल 21, कम्प्युटर साइंस 19 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स 32) एवं सीधे तृतीय में कुल 48 (इलेक्ट्रिकल 02, कम्प्युटर साइंस 14 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स 31) सीटे रिक्त है, जिन पर द्वितीय चरण में प्रवेश लिया जा सकेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण के लिए 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वेबसाइट ूूण्बहकजमतंपचनतण्बहेजंजमण्हवअण्पद के माध्यम से ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कर विकल्प फार्म भरना होगा। द्वितीय चरण की काउंसिलिंग 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संपादित किया जाएगा। काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम एवं प्रवेश नियम संचालनालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बालकों के लिए कुल फीस प्रति वर्ष 7670 रूपए एवं बालिकाओं के लिए कुल फीस प्रति वर्ष 2670 रूपए है। शासन द्वारा अनारक्षित एवं आरक्षित प्रवर्गो को देय विभिन्न छात्रवृत्तिओं का लाभ संस्था में प्रवेशित छात्र-छात्राए ले सकते है, जिसमें लगभग न्युनतम 2500 रूपए से अधिकतम 9500 रूपए की छात्रवृत्ति प्रदाय की जाती है। कक्षा संचालन संबंधी शासन निर्देश प्राप्त होने तक कक्षाओं का संचालन ऑन-लाइन माध्यम से होगा। संस्था मे छात्राओं के लिए कन्या छात्रावास उपलब्ध है, जिसमें कक्षा संचालन संबंधी शासन निर्देश प्राप्त होने के उपरांत प्रवेश दिया जा सकेगा। कन्या छात्रावास का शुल्क प्रति वर्ष  6950 रूपए है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …