Breaking News

इंदौर में जेईई हुई शुरू, सैनेटाइजेशन और स्क्रीनिंग के बाद मिला प्रवेश

इंदौर। JEE Mains Exam 2020 जॉइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) की आज (मंगलवार) से शुरुआत हुई। पहले दिन बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ प्लानिंग के विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पहुचे। दो सेशन में हो रही परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से 6 बजे है। रिपोर्टिंग समय सुबह 8. 30 तक और दोपहर में 2.30 तक है। जेईई की परीक्षा के लिए शहर में 4 केंद्र बनाए गए है। पहले दिन देवास नाका स्थित टीसीएस के आईओएन डिजिटल पर परीक्षा आयोजित हो रही है। दोनों सेशन में करीब 600 विद्यार्थी शामिल होंगे।

सुरक्षा के विशेष इंतजाम

सुबह के सेशन में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। दोपहर में बैचलर ऑफ प्लानिंग के विद्यार्थी शामिल होंगे। कोरोना महामारी के कारण इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए है। विद्यार्थियों को केंद्र में प्रवेश देने के पहले सेनेटाइजर लगाने के लिए कहा गया। इसके बाद थर्मल गन से तापमान चेक किया गया। कंप्यूटर पर एडमिट कार्ड का मिलान किया गया। विद्यर्थियों के मास्क बदले गए। इसके बाद कंप्यूटर लेब में भेजा गया।

माता-पिता को परीक्षा केंद्र से 200 कदम दूर रहने के लिए कहा गया

देवास नाका स्थित परीक्षा केंद्र पर कई माता-पिता बच्चों के साथ आए। इन्हें परीक्षा केंद्र के 200 कदम दूर रूकने के लिए कहा गया। परीक्षा केंद्र के बाहर पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई गई। मुख्य गेट और पार्किंग में दो-दो सुरक्षाकर्मी तैनात है।

About newscg9

newscg9

Check Also

केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- इतिहास में इससे बड़ी ड्रामेबाज सरकार नहीं देखी

मुक्तसर: अगले साल 2022 में पंजाब में विधानसभा (Punjab Elections 2022) चुनाव होने हैं ऐसे में जब चुनाव …