Breaking News

अनलाइन ऑर्डर मे ठगी से बचे :- साइट से ड्रेस का किया ऑर्डर; वो तो मिली नहीं, यूपीआई नंबर पूछकर निकाल लिए 25 हजार रुपए

०१ सितंबर २०२०  | छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी हो गई। इस बार शातिर बदमाशों ने ऑनलाइन साइट से ड्रेस खरीदने के नाम पर ठगी की। ड्रेस तो मिली नहीं, बल्कि गूगल पे का यूपीआई नंबर पूछकर खाते से 25 हजार रुपए से ज्यादा निकाल लिए। फिलहाल, साइबर सेल के साथ ही कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बूढ़ापारा निवासी कृशा कोटेचा ने 12 अगस्त को CLOTHZEN.COM साइट से ड्रेस खरीदने के लिए ऑनलाइन आर्डर किया था। करीब 10 दिन बाद भी ड्रेस नहीं पहुंची तो कृशा ने 22 अगस्त को अपराह्न 3.12 बजे कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया और अपने आर्डर के बारे में जानकारी चाही।

20 मिनट में 2 बार में एकाउंट से डेबिट हो गए रुपए

इस पर कस्टमर केयर में कॉल उठाने वाले ने कृशा से उनका गूगल पे का यूपीआई नंबर पूछा। नंबर बताने के बाद पहली बार में 4999 रुपए निकल गए। इससे पहले कि कृशा कुछ समझ पातीं, उनके मोबाइल पर 19891 रुपए खाते से डेबिट होने का मैसेज आ गया। इस तरह उनके खाते से 25289 रुपए निकाल लिए गए। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …