Breaking News

नई दिल्ली – आज से पटरी पर दौड़ेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली  | 12 -09-2020 कोरोना लॉकडाउन के बाद नियमित ट्रेन संचालन बंद करने के बाद अब रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरियों पर ला रहा है। आज से ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों में पटरियों पर दौड़ेंगी। भारतीय रेलवे ने आज से 80 नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ हो गया। बता दें कि इस समय करीब 230 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।

बता दे की वी के यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ’12 सितंबर यानि आज से 40 जोड़ी नई विशेष ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. हम ये समीक्षा कर रहे हैं कि कौन सी ट्रेन के लिए ज्यादा बुकिंग कराई जा रही है ताकि हम उसी रूट पर दूसरी ट्रेन शुरू कर सकें, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.’

सूचना के मुताबिक, फिलाहल 30 राजधानी टाइप और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। आज से चलने जा रहीं ये 80 ट्रेनें इनके अतिरिक्त हैं। कोरोना लॉकडाउन के बाद नियमित ट्रेन संचालन बंद करने के बाद अब रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरियों पर ला रहा है। पैसेंजर्स इन स्पेशल ट्रेनों में रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर इंडिनय रेलवे के ऐप्प ( IRCTC ) से टिकट बुक करा सकते हैं।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …