Breaking News

रायपुर में कोरोना / कलेक्टर ने चंगोराभाटा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

रायपुररविवार को रायपुर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला। शहर के चंगोरा भाटा इलाके में संक्रमित मिलने की वजह से इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कलेक्टर ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया। प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि काली मंदिर, ज्वेलर्स दुकान, अमन हरी विला, छूगानी प्राइड मेन गेट, पार्षद निवास छगन चौबे, कान्हा प्रोविजन स्टोर, मेन एंट्री मैना रेस्टोरेंट न्यू चंगोराभाठा बाजार को सील किया जा रहा है।

कंटेनमेंट जोन में पुलिस अधिकारी, मेडिकल इमरजेंसी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज होगा। लोगों को सिर्फ मेडिकल एमरजेंसी में ही बाहर जाने की अनुमति होगी। जरुरी चीजों की होम डिलवरी का बंदोबस्त प्रशासन कर रहा है। इस इलाके में सेनिटाईजेशन, आवश्यक वस्तु की आपूर्ति का जिम्मा नगर निगम के जोन आयुक्त को दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल जांच, पीपीई किट वगैरह का जिम्मा संभालेगा। नए आदेश तक यह इलाका कंटेनमेंट जोन ही रहेगा। 

झारखंड से लाए जाएंगे श्रमिक 
छत्तीसगढ़ के लगभग 900 मजदूरो को लेकर आज शाम झारखंड से 25 बसे  रवाना होगी। झारखंड के ऐसे मजदूर ,श्रमिक  और नागरिक जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में फंसे हैं ,वे अपने वापसी के लिए स्थानीय जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। जिससे उन्हें रायपुर सहित अन्य जिला मुख्यालय आ रही  बसों के माध्यम से वापस झारखंड भेजा जा सके। रायपुर में ये बसें राधा स्वामी सत्संग व्यास , धरमपुरा में आएंगी। रायपुर से झारखंड जाने को उत्सुक श्रमिक लेबर इंस्पेक्टर सिया राम पटेल के  फोन नं 75877 77720 पर संपर्क कर सकते हैं।

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …