Breaking News

छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश सहित इन चार राज्‍यों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, स्थिति संभालने जाएंगी उच्‍च स्‍तरीय केंद्रीय टीमें

01 सितंबर 2020 | कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमें तैनात करने का फैसला किया है। इन चार राज्यों में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 54 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। जबकि, ओडिशा में 27,219, छत्तीसगढ़ में 13,520 और झारखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 11,577 है। अब तक उत्तर प्रदेश में सवा दो लाख से अधिक, ओडिशा में एक लाख से ज्यादा, झारखंड में 38,435 और छत्तीसगढ़ में 30 हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना महामारी से उत्तर प्रदेश में अब तक 3,486, ओडिशा में 492, झारखंड में 410 और छत्तीसगढ़ में 269 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यह पहली बार नहीं हो रहा है कि केंद्र सरकार राज्यों में अपनी टीमें भेज रही है। इन राज्यों में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या भी बढ़ी है। मंत्रालय के मुताबिक हर टीम में एक महामारी विज्ञानी और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये टीमें कोरोना के प्रसार को रोकने, संभावित संक्रमितों की पहचान करने और मरीजों के बेहतर इलाज में राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की मदद करेंगी। इससे पहले भी कई राज्यों में मामलों के बढ़ने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विशेषज्ञों की टीमें संबंधित राज्यों में भेज चुका है।

 तीन राज्यों में 43 फीसद मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना के कुल मामलों में 43 फीसद सिर्फ तीन राज्यों-महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में मिले हैं। ऐसे राज्यों को मंत्रालय की तरफ से लगातार ज्यादा जांच करने, संभावित मामलों की पहचान करने और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए प्रबंध करने की सलाह दी जाती है।

About newscg9

newscg9

Check Also

केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- इतिहास में इससे बड़ी ड्रामेबाज सरकार नहीं देखी

मुक्तसर: अगले साल 2022 में पंजाब में विधानसभा (Punjab Elections 2022) चुनाव होने हैं ऐसे में जब चुनाव …