Breaking News

नियम के उल्लंघन पर लगा 5,900 रुपये का अर्थदंड

कोरबा । 31 अगस्त 2020  नगर पालिक निगम कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व उसके नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है। मास्क नहीं पहनने व फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने, निर्धारित समय के पश्चात भी दुकान खोलने, साप्ताहिक अवकाश पर दुकान खोलने तथा नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। रविवार को भी निगम के विभिन्न जोन में कार्रवाई करते हुए 5,900 रुपये का अर्थदंड लगाया गया।

निगम के सभी जोन में स्थित वार्डों में होम क्वारंटाइन पर रह रहे लोगों की सतत निगरानी की जा रही है। निगरानी दल के सदस्य होम क्वारंटाइन लोगों के घरों तक पहुंचे तथा औचक रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान होम क्वारंटाइन पर रह रहे सभी व्यक्ति अपने घरों पर ही पाए गए। निगरानी दल के सदस्यों ने उन्हें समझाइश दी कि वे अपने घर के बाहर कदापि न निकलें, घर पर ही आराम से रहें। इसके साथ ही दल के सदस्यों ने होम क्वारंटाइन व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …