Breaking News

मोदी सरकार को भूपेश सरकार से सीखना चाहिए किसानों का विकासवादी नीति लखन बघेल

छत्तीसगढ़ (बागबाहरा) लोकसभा सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल व संभाग सहसंयोजक रायपुर कांग्रेस सेवादल सोशल मीडिया लखन बघेल जी ने देश के वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा कि आज देश में किसान खुश नहीं हैं।तभी वह दिल्ली सीमा पर अपने मांग को धरने में बैठे हैं। मोदी सरकार को किसान के विकास में सोचने की आवश्यकता।जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों के विकास के लिए काम कर रहा है। विभिन्न योजनाओं के साथ साथ कर्जमाफी , इत्यादि कार्य किए हैं। जिससे प्रदेश के किसानों में खुशी में लहर है।इस मौके पर ब्रिगेड ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र यादव, कार्यकारिणी देवेंद्र चक्रधारी,आई टी विधानसभा, सचिव घनश्याम बैरागी,खगेश नेगी, देवाशीष यादव, मूलचंद चक्रधारी, सेवाराम चक्रधारी,राजू चक्रधारी, हेमलाल चक्रधारी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बलराम धुरू्व,जनक राम पांडेय, सौरभ दास, मनोज बारीक, मनोज चंद्राकर, प्लेस साहू, बंटी तांडी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …