Breaking News

नवागढ़ की महिला स्व-सहायता समूह बना रही है गोबर मिश्रित दीया

बेमेतरा | 14 अक्टूबर 2020-रोशनी के पर्व दीवाली पर महिला स्व-सहायता समूह द्वारा प्रकाश बिखेरने की तैयारी की जा रही है। हमारे छत्तीसगढ़ के गोबर से बने दिए और वंदनवार त्यौहार में गोबर से बने दियों और डेकोरेटिव आइटम्स से सजाइये अपना घर आंगन गाँव के साथ साथ अब शहरों में महिलाएं बना रही हैं। गोबर से विभिन्न सामग्रियां सब सीखें और सब बढ़ें इस भावना को लेकर आगे बढ़ रही महिलाएं और दे रहीं प्रशिक्षण गोबर के सजावटी सामान में डाले हैं। हमारे जिले के बने गोबर के दिए और वंदन वार अब स्थानीय बाजार मे जल्द ही पहुंचने लगेंगे। नगर पंचायत नवागढ़ की सफाई दीदियों द्वारा निर्मित गोबर से बनी दीया जब दीवाली पर्व पर घर आंगन में गोबर के दिए रोशन होंगे तो अपनी संस्कृति से जुड़ाव भी महसूस होगा।

नगरीय निकायों में भी महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और त्यौहार के लिए दिए और अन्य सजावटी सामान बना रहीं है। कहते हैं जहां चाह वहाँ राह । यही कहानी है नगर पंचायत नवागढ़ केे सफाई दीदी स्व सहायता समूह महिलाओं ने प्रदेश सरकार की नरवा गरूवा घुरूवा बाड़ी ,गोधन न्याय योजना के बारे सोशल मीडिया पर देखा ,अखबारों में पढ़ा तो उनको भी रुचि उत्पन्न हुई कि घर पर बैठकर भी आमदनी अर्जित कर सकती हैं। मुख्यमंत्री जी ने गौठानों को रोजगार ठौर के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की है तो क्यों न हम महिलाएं भी स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाएं। राज्य शासन की पहल से गोबर के बहु आयामी उपयोग की राह खुली।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …