कवर्धा | 05 अगस्त 2020। कबीरधाम जिले में मंगलवार को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए व्यक्तियों की पहचान की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में पांच पुलिस जवान और एक ग्रामीण शामिल है। सभी पांच पुलिस जवानों में थाना तरेगांव जंगल में पदस्थ तीन और थाना सहसपुर लोहारा में पदस्थ दो जवान शामिल है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में मंगलवार को चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें तरेगांव जंगल में पदस्थ तीन पुलिस जवान और पंडरिया विकासखंड के ग्राम लीलापुर के क्वांरेटाइन सेंटर में एक ग्रामीणजन शामिल है। इसी प्रकार एन्टीजन टेस्ट के आधार पर सहसपुर लोहारा थाना में पदस्थ दो पुलिस जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव ध्रुव ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों का उपचार कवर्धा कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||