Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के रूपरेखा बनाने हुई बैठक

स्वतंत्रता दिवस पर इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे

कार्यक्रम स्थल पर आम जनता और स्कूली बच्चों को नहीं मिलेगी प्रवेश

कवर्धा | 05 अगस्त 2020। कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम, नियंत्रण तथा उनके बढ़ते संक्रमण को विशेष ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पर्व आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2020 के आयोजन के संबंध में जिला स्तर पर आयोजन की रूप रेखा तैयार करने में सुझाव एवं आवश्यक चर्चा के लिए आज बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।  बैठक में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर जे.के. धु्रव,ओ.पी. सिंह, निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त जिला अधिकारी, समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशो के तहत आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। हांलाकी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन का रूप रेखा कैसी आयोजित की जाएगी इस संबंध में अभी स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं हुए है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तथा उसके रोकथाम के उपायों के तहत आयोजन की जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों से आयोजन की रूपरेखा के संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष स्वतत्रंता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर स्कूली बच्चो द्वारा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। कार्यक्रम स्थल पर आम जनता को एकत्र नहीं किया जाएगा। आम जनता को प्रवेश के लिए अनुमति नही दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रवेश के लिए पास जारी करने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। मुख्य समारोह का प्रसारण केबल चैनलों के माध्यम से कराने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वतत्रंता दिवस के तैयारी के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के प्रवेश स्थल पर हैण्ड सैनेटाइजर और थर्मल स्क्रेनिंग की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंस्गि का पालन करना और मास्क लगाकर प्रवेश करने की अनुमति होगी।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …