Breaking News

बाराद्वार की बिटिया सवी अग्रवाल का भारत सरकार के उद्यमशीलता मंत्रालय के महात्मा गांधी नेशनल फैलोशिप प्रोग्राम में हुआ चयन

सावी अग्रवाल बाराद्वार के राजेश अग्रवाल शक्ति कि है मेधावी बिटिया

 शक्ति- बाराद्वार शहर के प्रतिष्ठित नागरिक खरकिया परिवार के सदस्य राजेश अग्रवाल सक्तिहा की मेधावी बिटिया सुश्री सावी अग्रवाल का चयन भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय मिनिस्ट्री आफ स्किल डेवलपमेंट (महात्मा गांधी नेशनल फैलोशिप प्रोग्राम) में हुआ है,सावी अग्रवाल के इस पद पर चयन से जहां बाराद्वार शहर में लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सावी अग्रवाल को बधाई दी है, तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, तो वहीं सावी अग्रवाल के पिता राजेश अग्रवाल शक्तिहा ने भी कहा है कि उनकी बिटिया प्रारंभ से ही उच्च शिक्षा की ओर अग्रेषित थी तथा उसकी मेहनत से उसे यह स्थान मिला है



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …