“विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बच्चों ने पहली बार देखे रायपुर एयरपोर्ट, ऊर्जा पार्क, मरीन ड्राइव, माल्स, एम्स, एनआईटी, रेलवे
स्टेशन, मंत्रालय, मुक्तांगन जंगल सफारी सहित प्रमुख स्थल”
विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बच्चों का दो दिवसीय रायपुर शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
धमतरी, जिले अंतर्गत वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास खण्ड नगरी के विशेष संरक्षित जनजाति कमार विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक क्षमता का विकास करने तथा उन्हें वर्तमान परिवेश की अधोसंरचनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अंतर्गत माध्यमिक शालाओं में कक्षा 6 से 8वीं में अध्ययनरत कमार छात्र-छात्राओं के चेहरे पर पहली बार राजधानी रायपुर का भ्रमण कर खिली खुशियाँ | कलेक्टर पी एस एल्मा की विशेष पहल एवं प्रेरणा से वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के 52 माध्यमिक शालाओं में कक्षा छठवीं से आठवीं में अध्ययनरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के 252 विद्यार्थियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की अगुवाई में 12 एवं 13 मार्च को दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | नगरी विकासखंड के माध्यमिक शाला के कक्षा छटवीं से आठवीं में अध्ययनरत 252 विद्यार्थियों ने दो दिवसीय राजधानी रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण में नवा रायपुर सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों, मंत्रालय भवन, इंद्रावती भवन, पुलिस मुख्यालय, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एम्स हॉस्पिटल, एनआईटी, स्पोर्ट्स एकेडमी, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम,जंगल सफारी, शहर के प्रमुख शॉपिंग मॉल आदि का भ्रमण किये | कमार बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी सहित 30 प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती की गयी थी | शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उपस्थित बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने कमार बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया तथा विस्तार से छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख विशेषताओं को बताते हुए राजधानी रायपुर स्थित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों,महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में कमार विद्यार्थियों को अच्छे अंक से कक्षा 12वी उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश लेकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित किये | शैक्षणिक दल में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कमार बच्चों को विभिन्न स्थलों से सम्बंधित ज्ञानवर्धक एवं स्थान विशेष के बारे में रोचक जानकारी एवं उसके महत्व के बारे में बताया | शिक्षकों ने राजधानी रायपुर के प्रमुख स्थानों के भ्रमण के दौरान कमार बच्चों के सवालो का जवाब देकर बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया | जिससे निश्चित तौर पर समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के विद्यार्थियों में उच्च मानसिक व शैक्षणिक स्तर विकसित करने के साथ-साथ प्रदेश में हो रही प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किये गए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम से कमार बच्चो के सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी एवं उनके बौद्धिक – शैक्षणिक विकास को बेहतर गति मिलेगी | दो दिवसीय रायपुर शैक्षणिक भ्रमण में एबीईओ महेश्वरी ध्रुव,बीआरसी बीएमसाहू, प्रभारी प्रधान पाठक असंता बिसेन, राजेश तिवारी , जीवन लाल साहू तरुणा सोरी,पूरण सिंह श्रीमाली, दिगेश्वर चिंडा, पार्वती जगत,चन्द्रकला कुंजाम,संकुल समन्वयक राकेश सांडे,दीप नारायण दुबे, शिक्षक-शिक्षिकाएं-शिवराम साहू,भूमिका साहू,डार्विन कश्यप,हेमेश्वरी ठाकुर,तामेश्वर जारके,देवेन्द्र साहू एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा ।