कवर्धा। ऋग्वेदीय पूर्वामनाय अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 79 वां प्राकट्य दिवस अषाढ़ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी दिन बुधवार दिनांक 7 जुलाई को राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर धर्मसंघ पीठपरिषद, आदित्यवाहिनी एवम आनंदवाहिनी के द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए ग्राम बेन्दरची में आज सुबह 8 बजे 3 आवर्त श्रीहनुमान चालीसा का पाठ, गोष्ठी , वृक्षारोपण एवम प्रसाद वितरण किया जावेगा।
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज श्रीगोवर्धन मठ के 145 वें जगद्गुरु शंकराचार्य हैं। जिन्होंने अन्यों के हित का ध्यान रखते हुए हिंदुओं के अस्तित्व और आदर्श की रक्षा तथा देश की सुरक्षा एवम अखंडता के लिये पीठपरिषद आदित्यवाहिनी एवम आनंदवाहिनी की स्थापना की थी। जिनके माध्यम से श्रीरामसेतु रक्षा अभियान, श्रीगंगारक्षा अभियान, रामजन्मभूमि अभियान पूज्यपाद के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। संस्था का उद्देश्य व्यक्ति तथा समाज को सुबुद्ध, सत्य सहिष्णु एवम स्वावलम्बी बनाना है। साथ ही उनका यह संदेश है कि प्रत्येक व्यक्ति एवम प्रत्येक परिवार प्रतिदिन 1 घण्टा और 1 रुपया समष्टि हित की भावना से निकाले तथा अपने क्षेत्र को सुसंस्कृत बनाये।
आदित्यवाहिनी के प्रांतीय महामंत्री अवधेशनन्दन श्रीवास्तव ने इस पावन अवसर पर समस्त शिष्यवृन्द एवम श्रद्धालुजनों से आग्रह किया है कि अपने अपने घरों में रहकर पूज्यपाद के स्वस्थ एवम दीर्घायु जीवन की कामना से तथा उनके मार्गदर्शन में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान की सफलता के लिये हनुमान चालीसा का पाठ करें साथ ही यथासम्भव रुद्राभिषेक, सुन्दर कांड का पाठ, विष्णु सहस्रनाम का पाठ इत्यादि परिजनों के साथ मिलकर करें। उक्त जानकारी आदित्यवाहिनी के नगर अध्यक्ष भोला तिवारी ने दी।