बोड़ला :- नगर पंचायत बोडला में 10 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलन का आयोजन वृहद रूप से नगर पंचायत प्रांगण में किया गया । महिला सम्मेलन कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू जी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें नगर के 300 महिलाओं ने शिरकत किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर के ही श्रेष्ठ कार्य करने वाले महिलाओं का सम्मान किया । हमेशा देखा गया है कि जनप्रतिनिधि का ही सम्मान किया जाता है लेकिन महिला दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कुछ नया करते हुए नगर की एक आम महिला सतईया बाई पटेल को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बना सम्मानित किया । उनके इस कदम से निश्चित ही महिलाओं का मान सम्मान बढ़ा और महिलाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था । जिसमें महिला कुर्सी दौड़ , जलेबी दौड़, रस्सी दौड़ , जनउला, कबड्डी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता* इन सभी खेलों में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बाकी उपस्थित महिलाओ ने एक दूसरे को हौसला बढ़ाया । साथ साथ खेल खेल में सभी ने जीवन को आनंद से जीने का एक नई तकनीक सीखी । कार्यक्रम की अध्यक्षता गीता जांगड़े जी के द्वारा किया गया । वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अमिषा प्रभाती मरकाम जी अध्यक्ष ज.प. बोड़ला, गंगोत्री योगी जिला कांग्रेस अध्यक्ष, शेख अनवरी सचिव प्रदेश महिला कांग्रेस , चंद्रिका यादव, रानी शर्मा, शमशाद बेगम, परेटन धुर्वे, संतोषी साहू, शशि खरे, पुष्पा मानिकपुरी ,सुनीता निर्मलकर , कृतिका कश्यप ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष, तारिणी ठाकुर उपाध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, रोशनी मेरावी शहर उपाध्यक्ष, सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू जी ने नगर के सभी महिलाओ का धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही साथ नगर पंचायत के विकास में और नगर पंचायत के हर समस्या में महिलाओ की भागीदारी को बढ़ावा मिले और महिलाओं का हाथ मजबूत हो इस दिशा में महिलाओं को सँगठित रहने की अपील की उन्होंने एक उचित मार्गदर्शन मांगा है जिससे महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया जा सके ।