Breaking News

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चौकी बाजार चारभाठा मेंचल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का आज हुआ समापन

क्रिकेट मैच में कुल 34 टीमों ने लिया हिस्सा 

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में आम जनता से पुलिस का बेहतर संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चौकी बाजार चारभांठा उप निरीक्षक नवरतन कश्यप के द्वारा लगातार क्षेत्र के आम जनता से मिलकर क्षेत्र को अपराधिक गतिविधियों से पूर्णता सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बाजार चारभांठा के ग्रामीणों के सहयोग से आरंभ हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता में 2 टीम फाईनल पहुंची,जिसमें ग्राम खडौदा की टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं दूसरे स्थान पर ग्राम बाजार चारभांठा की टीम रही उपस्थित खिलाड़ियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से खेल भावना के साथ मैच को संपन्न करने में सहयोग दिया गया, जिसके लिए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप के द्वारा सभी टीम एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया गया। साथ ही आस-पास हो रहे अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है तो उनकी जानकारी देने कहा गया ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से पूर्व उसे डाला जा सके। साथ ही कबीरधाम पुलिस को मित्र बताया व किसी प्रकार का समस्या होने पर तत्काल चौकी आकर या मोबाइल के माध्यम से सूचना देने कहा गया,क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे ग्राम खडौदा की टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप शील्ड व उचित इनाम से पुरस्कृत किया गया,वही दूसरा स्थान हासिल करने वाले ग्राम बाजार चारभाटा के क्रिकेट टीम को शील्डव उचित पुरस्कार दिया गया इस आयोजन के लिए ग्राम वासियों खिलाड़ियों द्वारा अत्यंत प्रसन्नता के साथ कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा तथा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप एवं चौकी चारभाटा पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …