दिनांक 1- 1- 2022 से 2-1 -2022 तक सिंथेटिक मैट में भव्य आयोजन किया गया सोम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिले के अति नक्सल प्रभावित गांव एवं सामान्य गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगातार विभिन्न प्रकार का आयोजन कराया जा रहा है
कवर्धा, कुकदूर थाना प्रभारी मुकेश सोम पहुंचे सुदूर ग्राम भोयटोला ग्रामीणों ने थाना प्रभारी का भव्य स्वागत किया पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन में नरेंद्र बेनताल पुलिस अनुभागीय अधिकारी पंडरिया,एवं थाना प्रभारी कुकदुर मुकेश सोम के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1- 1- 2022 से 2-1 -2022 तक सिंथेटिक मैट में भव्य आयोजन किया गया सोम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिले के अति नक्सल प्रभावित गांव एवं सामान्य गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगातार विभिन्न प्रकार का आयोजन कराया जा रहा है आयोजन का उद्देश्य पुलिस जनता से सीधे संपर्क में हो और जनता पुलिस को अपना मित्र समझे हम आप मिलकर क्षेत्र के असामाजिक तत्व एवं अपराध में कमी कर सकते है जनता ही पुलिस का प्रमुख सूत्रधार है यातायात नियमों, ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया इस अवसर पर सुखदेव धुर्वे जनपत सदस्य उपाध्यक्ष कबड्डी संघ कबीरधाम, सरपंच सरईसेत रामअवतार साहू, सरपंच कोदवा सरोज धुर्वे ,ग्राम पंचायत सरपंच – दीपा बैसाखू , के अतिरिक्त आसपास से आए ग्रामीण एवं जनता उपस्थित थे! कबीरधाम पुलिस द्वारा ₹5000 व मोमेंटो आयोजन एवं टी-शर्ट समिति को प्रदान किया गया ग्राम वासियों ने पुलिस विभाग प्रशंसा किया तथा मान डॉ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं ,थाना प्रभारी कुकदूर मुकेश सोम को धन्यवाद किया |