Breaking News

“गढ़बो नवा छत्तीसगढ़“ की थीम पर आयोजित 29 नवंबर को होगा युवा महोत्सव

युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 29 नवंबर तक जिला और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में करा सकते है अपना पंजीयन

कवर्धा, 18 नवम्बर 2021। कबीरधाम जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़“ की थीम पर होगा युवा महोत्सव वर्ष 2021-22 का भव्य आयोजन 12 से 14 जनवरी 2022 के मध्य आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा। उक्त आयोजन चारों विकासखण्ड में 1 दिसम्बर से 09 दिसम्बर के मध्य आयोजित होगा। कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कवर्धा , बोड़ला , स.लोहारा , पण्डरिया में आवेदन 29 नवम्बर 2021 शाम 5ः00 बजे तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रार्थी अपना पंजीयन करा सकते है।

डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जिला खेल अधिकारी रेखा चंद्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदाय करने सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनके प्रतिभाओं को निखारने को उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद जी के उपलक्ष्य में “युवा महोत्सव का राज्य स्तर आयोजन किये जाने के लिए निर्देश दिया गया है। जिले में “युवा महोत्सव“ राज्य स्तरीय आयोजन 12 से 14 जनवरी 2022 के मध्य आयोजित किया जाएगा। उक्त आयोजन चारों विकासखण्ड में 1 दिसम्बर से 09 दिसम्बर के मध्य आयोजित होगा। कवर्धा में स्थान शा. शारदा संगीत महाविद्यालय कवर्धा, सहसपुर लोहारा में स्थान मंगल भवन राजनांदगांव रोड, सहसपुर लोहारा पंडरिया में स्थान जनपद पंचायत के पास सामुदायिक भवन लोरमी रोड पंडरिया, बोड़ला में स्थान मंगल भवन, बांधाटोला जिला स्तरीय आयोजन 14 दिसम्बर एवं 15 दिसम्बर को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार ही जिला युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी। जिसमें आयु सीमा 15 से 40 तथा 40 वर्ष से अधिक आयु समुह में करने का निर्णय लिया गया है। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आयोजित किया जाना है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …