Breaking News

“जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाइन पंजीयन तिथि में 15 दिसंबर 2021 तक की वृद्धि”

धमतरी, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र 2022 जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है | ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.11.2021 तक पूर्व में निर्धारित थी | विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया की प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त तिथि को संशोधित करते हुए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में दिनांक 15 दिसंबर 2021 तक की वृद्धि की गयी है | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल 2022 तय की गयी है | इस सम्बन्ध में बी.ई.ओ. नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने विकासखंड नगरी अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक शालाओं में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 1.5.2009 से 30.04.2013 के मध्य हो, आवेदन करने के पात्र है | किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में दोबारा बैठने की अनुमति/पात्रता नहीं है | बी.ई.ओ. नगरी सिंह ने सभी शासकीय – अशासकीय प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को पत्र जारी कर अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 के लिए पंजीयन करने हेतु निर्देश जारी किये है |



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …