जिले में भ्रम फैलाकर शहर के शांत माहौल को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की होगी पौनी नजर।
नक्सल थाना तथा कैम्पों में लगातार सूचना के आधार पर सर्चिंग करते हुये नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने कहा गया।
आगामी दीपावली त्योहारों पर जिले में शांति / सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने थाना प्रभारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश।
लंबित अपराधों का जल्द निराकरण करने दिया गया सख्त हिदायत।
कवर्धा, दिनांक- 29/10/2021 को जिला पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मिटिंग लिया गया। क्राईम मिटिंग 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चला मीटिंग में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सर्वप्रथम जिले में शांति व्यवस्था कायम कर आगामी दीपावली का त्यौहार का विशेष ध्यान रखते हुए सुरक्षा संबंधित आवश्यक जानकारी समस्त पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को दिया गया, साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारी थाना/चौकी प्रभारियों से पुलिस कप्तान के द्वारा लिया गया, जिसमें थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में आम जनों के बीच जाकर सर्व धर्म का बैठक जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लिया गया था, जिसमें आम जन तथा समाज प्रमुखों के द्वारा बीते दिनों शहर में दो गुटों के बीच हुए विवाद को घोर निंदनीय बता कर, जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का हर संभव मदद कर, असामाजिक तत्वों से दूर रहने का आश्वासन देकर असामाजिक तत्व के द्वारा जिले के शांत माहौल को किसी भी तरह के अफवाह फैलाकर बिगड़ने का प्रयास करते हैं, तो उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने पुलिस टीम से आग्रह किया गया एवं जिले के अनेकों ग्राम वासियों द्वारा शहर में इतने बड़े दंगे के बाद 01 भी जनहानि ना होने के लिए शासन प्रशासन के कार्यवाही का सराहना किया गया।
पुलिस कप्तान के द्वारा पुलिस अधिकारी एवं जवानों के द्वारा जिले में लागू धारा 144 के पालन हेतु लगातार अपनी बेहतर सेवाएं देते हुए ड्यूटी पर तैनात रहकर जिले में शांति व्यवस्था स्थापित करने में अपना अहम योगदान देने वाले अधिकारी जवानों की सराहना कर जवानों का लगातार उत्साहवर्धन करने कहकर, अपराधों पर थाने वार बारीकी से चर्चा किया गया तथा आवश्यक निर्देश मीटिंग में उपस्थित सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी/चौकी प्रभारीयों एवं कार्यालय के अधिकारियों को दिये गये। थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही किया जाये ताकि बढ़ते अपराध जिसमें महिलाओं तथा बालक, बालिकाओं, पर घटित होने वाले अपराधों तथा चोरी, अवैध शराब बिक्री, अवैध गांजा, परिवहन जैसे अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही कर अपराधों पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। माननीय न्यायालय द्वारा जारी आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए समंस वारंटों की तामीली करने एवं असामाजिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखनें, बाहर से आये व्यक्तियों की पूरी जानकारी थानें में रखने, समय-समय पर होटल, ढाबा, लाज, को चेक करने एवं चिटफंड एवं लुभावने ऑफर देने वाले कंपनियों के झांसे में न आने आमजनों को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने कहा गया। आगामी त्योहार पर बाजार हाट आदि में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही करने, तथा आम जनो के बीच जाकर अपराधिक तत्वों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने बैठक करने, आसपास हो रहे अपराधिक गतिविधियों से अवगत होकर अपराधिक कृत्य पर पूर्ण लगाम लगाने कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाते हुये जुंआ, सट्टा तथा अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने, महिला संबंधित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने, जिले के समस्त थाने वार पूर्व के लम्बित गंम्भीर अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने, लंबित अपराधों का जल्द से जल्द जांच पूर्ण कर जप्त माल के साथ न्यायालय में प्रस्तुत करने, शिकायत का तत्काल निराकरण करने, जप्त माल को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखनें, गुम इंसान एवं फरार आरोपियों की पतासाजी को गंभीरता से लेते हुये गुम इंसानों की दस्तयाबी का हरसंभव प्रयास करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने, नक्सल थाना तथा कैम्पों में लगातार सूचना के आधार पर सर्चिंग करते हुये नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाते कहा गया। क्राईम मिटिगं में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर.मंडावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के. बेंताल, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगारे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एंव कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।