बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देकर किया गया जागरूक।
मिट्टी, बांस, लकड़ी के खिलौने तथा रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
कबीरधाम, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के. बेताल के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि के द्वारा थाना कुकदुर क्षेत्र के ग्राम कोदवागोडान के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जाकर ग्रामवासी बच्चे एवं स्कूली छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही साइबर अपराध साइबर ठगी, फेसबुक व्हाट्सएप आदि का उपयोग पूर्ण सुरक्षा के साथ करने अनजान व्यक्तियों का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करने एवं अनजान व्यक्ति से फोन पर बात ना करने, अपने तथा घर परिवार के बारे में संपूर्ण जानकारी ना देने, गुड टच बैड टच के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी बच्चों को दिया गया। उपस्थित ग्रामवासी महिला एवं पुरुषों को असामाजिक तत्वों से दूर रहने तथा क्षेत्र में यदि किसी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को उसकी सूचना देने कहा गया। साथ ही स्कूली बच्चों के बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मिट्टी के खिलौने बांस के खिलौने एवं लकड़ी के खिलौने बनाना तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को उचित इनाम देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप. पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि, थाना कुकदुर प्रभारी निरीक्षक लव कुमार कवर, चंद्रकांत केंद्र समन्वयक चाइल्डलाइन, उप निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, उप निरीक्षक भुनेश्वरी साहू तथा स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक गण तथा अधिक संख्या में स्कूली बालक बालिकाएं एवं ग्रामवासी महिला/ पुरुष उपस्थित रहे।