Breaking News

कवर्धा विवादित लोहारा नाका चौक देवार पारा में पुलिस सहायता केंद्र का किया गया उद्घाटन

 
असामाजिक तत्वों एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगेगा लगाम

कबीरधाम, जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के लोहारा नाका चौक में स्थित देवारपारा के पास पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन आज दिनांक-15/11/2021 को किया गया। शहर के लोहारा नाका क्षेत्र के देवार पारा, गंगानगर, बेलदार पारा से लगातार पुलिस को असामाजिक तत्वों के द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम देने की सूचना प्राप्त हो रही थी, साथ ही लोहारा नाका में बीते दिनों दो गुटों में हुए विवाद जो काफी बड़ा रूप ले लिया था, का विशेष ध्यान रखते हुए लोहारा नाका में सहायता केंद्र खोला गया है। जिसका ओपनिंग रिबन काटकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा किया गया जिसका फायदा निश्चित ही क्षेत्रवासियों को होगा। इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल आशीष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक  नरगिस तिग्गा बघेल, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम, एवं पुलिस टीम तथा क्षेत्रवासी महिला पुरुष तथा बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं पुलिस टीम को सहायता केंद्र खोलने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …