Breaking News

जिला शिक्षा अधिकारी ने मोहल्ला स्कूल का किया निरीक्षण

बेमेतरा | 26 अगस्त 2020 कोरोना संक्रमण काल में भी विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में निरंतरता बनी रहे इस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा निरंतर प्रयास जारी है जहां एक ओर पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में आॅनलाईन कक्षाओं का नियमित संचालन किया जा रहा है, वही दूसरी ओर ऐसे क्षेत्र जहां नेटवर्क की समस्या रहती है या जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन की सुविधा नही है उनके लिए पढ़ई तुहर पारा के तहत स्थानीय शिक्षक शिक्षिका के अलावा ग्राम के पढ़े लिखे युवक युवतियों के सहयोग से मोहल्ला स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।

 मंगलवार 25 अगस्त 2020 को जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी द्वारा विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम मरका, खाम्ही एवं पड़कीडीह में संचालित मोहल्ला स्कूल का अवलोकन किया गया। मरका में तीन स्थानों पर मोहल्ला स्कूल संचालित है जिसमें ग्राम के दो युवतिया कु. महिमा एवं कु.योगिता साहू तथा एक युवक विरेन्द्र कुमार ध्रुव द्वारा शिक्षक का सहयोग कर रहे है। ग्राम खाम्ही की एक युवती कु.सुप्रिया सोनी का सहयोग शामिल है तथा पड़कीडीह में स्थानीय शिक्षिका के साथ दो किशोरी बहनों कु. सुकन्या शुक्ला एवं परमेश्वरी शुक्ला मोहल्ला स्कूल के संचालन में निःस्वार्थ भाव से सहयोग कर रही है। इस प्रकार से शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ग्राम के युवक-युवतियों का शिक्षा के प्रति सेवाभाव प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। मोहल्ला कक्षा के संचालन के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाईजर, मास्क का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने की निर्देश दियेे। निरीक्षण के दौरान कमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक, खिरामन वर्मा एवं बी.आर.सी. सतीष शर्मा उपस्थित थे।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …