Breaking News

आई.पी.एल. मैच में रुपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा खिलाने वाले आरोपी को लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा की टीम के द्वारा धर दबोचा गया।

आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाइल फोन, नगदी रकम 3500/ रुपये एवं हजारो का सट्टा पट्टी पुलिस ने किया जप्त।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लोहारा निरीक्षक अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में लोहारा क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया में एक व्यक्ति जिसका नाम अख्तर खान है वह आई.पी.एल. मैच में रुपये पैसे का हार जीत के आधार पर दाव लगाकर सट्टा खिला रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना टीम द्वारा रेड कार्रवाई की गई जहां आरोपी को रंगे हाथो आई.पी.एल. मैच में हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से मौके पर सट्टा खिलाने में उपयोग किया मोबाइल फोन नगदी रकम ,3500/ रुपये, एवं हजारो के हार जीत का दाव लगा सट्टा पट्टी बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना लोहारा में अपराध क्रमांक- 232/2021 धारा 4क जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सहसपुर लोहारा प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना लोहारा टीम का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …