Breaking News

डी ए वी एम पी एस लडुआ में मनाया गया गांधी जयंती

पंडरिया :- लडुआ डी ए वी एम पी एस स्कूल में शनिवार को गांधी जयंती मनाया गया एवं स्कूली बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि चन्द्रवँशी द्वारा किया गया प्रारंभ में गांधी जी व शास्त्री जी के तैलचित्र पर तिलक लगाकर , माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात विद्यालय की शिक्षिका आरती सोनी व सोनिया बरगाह द्वारा गांधी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया, वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस,पारम्परिक वेशभूषा, डस्ट बीन मेकिंग, पोस्टर मेकिंग,मॉडल व क्राप्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही साथ स्कूल के बच्चों के द्वारा लडुआ ग्राम में दांडी यात्रा निकाला गया जिसमे सभी स्कूली बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय रही।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …