Breaking News

कबीरधाम पुलिस महिलाओं के अधिकारों की जानकारी देने महिला सेल अभिव्यक्ति कार्यक्रम महिला सप्ताह पर पहुंची थाना कुंडा।

ग्राम महली में क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा महिलाओं के अधिकारों के प्रति जानकारी देकर जागरुक किया गया।

कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मंडावी के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक  रमा कोष्टि के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08/03/2021 से 14/03/2021 सात दिवसीय कबीरधाम जिले के उन क्षेत्रों में जहां महिला संबंधी अपराध अत्यधिक घटित होती है, ऐसे क्षेत्रों एवं गांव में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है, इसी तारतम्य में कबीरधाम जिले के थाना कुंण्डा के ग्राम महली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रामा कोष्टि तथा थाना कुंण्डा प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता , शिक्षा का महत्व, कुरूतियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधनों, तथा साइबर ठगों से बचने के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान किया गया तथा अपील किया गया कि महिला एवं बालक बालिकाओं पर आपके आसपास यदि कोई घटना घटित होते दिखे या संज्ञान में आए तो तत्काल थाना प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से या थाना आकर अवश्य सूचित करें ताकि समय रहते किसी बड़े घटना को घटित होने से पहले रोका जा सके कहा गया। महिला सप्ताह कार्यक्रम अभिव्यक्ति में उपस्थित महिला शक्ति को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर थाना प्रभारी कुंण्डा   कपिल देव चंद्रा थाना कुंडा स्टॉप महिला सेल प्रभारी निरीक्षक  रमा कोष्टि, ग्राम सरपंच महली, महिला प्रधान आरक्षक डेमन, विजया, महिला आरक्षक सुनीता, तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला मितानिन, महिला स्वास्थ्य कर्मी, महिला सफाई कर्मी, कुंण्डा क्षेत्र की महिलाएं एवं स्कूली छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …