Breaking News

लॉकडाउन मे अंग्रेजी शराब बंद होने के कारण महुआ शराब की बिक्री अधिक बढ़ी आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

01आरोपी के कब्जे से दो डिब्बा महुआ शराब,08 लीटर कीमती 800/ रुपये एवं एक प्लैटिना मोटरसाइकिल कीमती 50000/रुपये कुल कीमती 50800/ रुपये को पुलिस ने किया जब्त।

अंग्रेजी शराब बंद होने से ग्रामीण छेत्र मे कच्ची महुआ शराब की बिक्री जोरो पर । 

कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया नरेन्द्र कुमार बेन्ताल के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कुंडा कपिल देव चन्द्रा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी दामापुर पी.एस. ठाकुर के द्वारा आरोपी नाथु राम पिता रोहित निर्मलकर उम्र 23 साल साकिन पटुवा चौकी दामापुर के कब्जा से 2 डिब्बा में 8 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री करने ले जाते पाए जाने पर पुलिस के द्वारा जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना सी जी 09 जे,के, 5412 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 71/2021 धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी दमापुर प्रभारी उप. निरीक्षक पी.एस. ठाकुर के कुशल नेतृत्व में आरक्षक- 801 ओम प्रकाश धुर्वे,590- दिलीप धुर्वे, 599- जगेलाल टोन्डे, 217- नरेश बघेल सैनिक 75 खगेशवर साहु का सराहनीय भुमिका रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …