Breaking News

अपनी बारी आने पर अवश्य कराएं कोरोना टिकाकरण जिला पंचायत सी ई ओ  विजय दयाराम के

कवर्धा l कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे मुहिम का एक अति महत्वपूर्ण हिस्सा है-कोरोना टिकाकरण। 45 प्लस के बाद अब 18प्लस के लिए कोरोना टिकाकरण की शुरुआत जिले में कर दी गई है। राज्य शासन के निर्देशानुसार तीसरे चरण के टिकाकरण की शुरुआत अंत्योदय कार्ड धारियों से की गई है। आप सभी सम्बन्धितों से अपील है कि टिकाकरण का लाभ अवश्य लें, क्योंकि अनेक रिपोर्ट सामने आए हैं, जिनमें स्पष्ट किया गया है कि कोरोना टिका के दोनों डोज लगवाने वालों को कोरोना का खयरा कम हो गया है। इसका एक लाभ यह भी होगा कि घर के सभी वयस्क सदस्यों द्वारा कराया गया टिकाकरण घर के बच्चों को कोरोना से बचाने में मददगार सिद्ध होगा। 

वर्तमान में कोरोना के सेकेंड स्ट्रेन्थ की भयावह रूप हम सबके सामने है, ऐसे में खुद को व अपने परिवार को कोरोना से बचाने के लिए घर पर रहना एक बेहतर उपाय है। आवश्यक होने पर यदि घर से बाहर जाना पड़े तो औरों से दो गज शारीरिक दूरी रखकर, प्रॉपर मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है। इन कोरोना गाइड लाइन के पालन के साथ-साथ कोरोना टिकाकरण कराना भी निहायत ही जरूरी है। आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना के फोबिया से बचें और सतर्क रहकर गाइड लाइन का पालन करें।

आपका
जिला पंचायत सी ई ओ
विजय दयाराम के
(कोरोना टिकाकरण जिला नोडल)



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …