Breaking News

बोडला एसडीएम से लेकर तहसीलदार और उनके अमले ने भी लगाया कोरोना टीका

बोडला विकासखण्ड में अब तक 1345 लोगों को सफलतापूर्णक टीका लगवाया गया

कवर्धा | 09 फरवरी 2021। कोविड 19 कोरोना वायरस के रोकथाम और उनके नियंत्रण के लिए फ्रंट लाईन में अपने काम करने वाले कोरोना वारियर्स को टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के बोडला अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन, नायब तहसीलदार मनोज रावटे, अमन चतुर्वेदी सुश्री शशि नर्मदा सहित 42 अधिकारी-कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया है। बोडला विकासखण्ड में अब तक 1345 लोगों को सफलतापूर्णक टीका लगवाया गया है।

कोविड 19 टीकाकरण के लिए कुछ सावधानियां और नियम

कोविड 19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सावधानियां और नियम जारी किए हैं। जिसके अनुसार गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को, 18 साल से कम उम्र के बच्चां को कोविड 19 वैक्सीन नही लगाई जाएगी। इसके अलावा कोविड 19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद एनाफिलेक्टिक रिएक्शन या एलर्जी आदि की शिकायत होने पर दूसरी खुराक नही दी जाएगी। ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं या जो व्यक्ति कोविड पाजिटिव पाया गया है, ऐसे कोविड पाजिटिव मरीज

जिन्हे कान्वलेसेंट प्लाज्मा या एंटी-सार्स कोव 2 मोनो क्लोनल एंटी बाडी दिया गया हो, ऐसे व्यक्तियों को 4 से 8 हफते बाद कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा। वर्तमान में अस्वस्थ व्यक्ति और अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर टीका लगाया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्त्राव या खून के जमने जैसी परेशानियां आई हैं, उन्हे विशेष सावधानियों के साथ कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …