कवर्धा | 13 जनवरी 2021। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने बताया कि 15 जनवरी शुक्रवार को ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 10 से 2 तक रखा गया है। ब्लड सिविल सर्जन ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि ब्लड बैंक में आकर रक्तदान करें, रक्तदान करने के लिए 18 वर्ष से 65 वर्ष तक के स्वस्थ महिला एवं पुरुष रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान एक सामाजिक जिम्मेदारी है। रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। रक्त का कोई वैकल्पिक श्र्रोत नहीं है इसलिए रक्तदान करना अनिवार्य है। रक्तदान कर के हम किसी का जीवन बचाते हैं, इसके साथ-साथ रक्तदाता को भी रक्तदान से लाभ मिलता है। जैसे उनका मेडिकल चेकअप, हिमोग्लोबिन की जानकारी ब्लड ग्रुप की जानकारी और ब्लड से जाने वाली बीमारी की भी जांच निशुल्क हो जाती है।