Breaking News

कबीरधाम पुलिस के थाना कोतवाली की कार्यवाही।

 (1)कपड़ा चोरी करने वाले चोर को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।

जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, चोरी, के अपराध पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी. आर. मंडावी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के.वेंताल के मार्ग दर्शन में लगातार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधिक तत्वों पर पूर्ण अंकुश लगाने लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 04.01.2021 को प्रार्थी शोहेल खान पिता कय्यूम खान उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं 4 आदर्श नगर कवर्धा ने अपने मारूती वेन कमांक सीजी 10 बी 3809 में कपड़ा भरकर घर के सामने खड़ा किया था। जिसे अज्ञात चोर द्वारा वेन का दरवाजा तोडकर वेन में रखे सामान दो प्लास्टिक बोरी व गट्ठा में उनी स्वेटर , लेदर जैकेट , टीशर्ट जुमला किमती 20,000 / रू को दिनांक 02.01.21 से 03.01.2021 के दरम्यानी रात्रि में चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी मुकेश सोम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना किया गया जिस पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की देही रमजान खान पिता अयुब खान उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं 5 लोहारा नाका कवर्धा एवं विधिविरुद्ध संघर्षरत बालक पर शक जाहिर किया गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर चोरी का सामान उनी स्वेटर , लेदर जैकेट , टीशर्ट पेश किया जिसे मौके पर जप्ती कार्यवाही कर आरोपी रमजान खान एवं विधिविरूद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया।

(2)अंको पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेलाने वाला आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे।

कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध सट्टा की कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश पर दिनांक 04.01.2021 को टीम बनाकर थाना क्षेत्र में स्टाफ अवैध सट्टा की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी तारकेश उर्फ दाउ सिन्हा पिता गयाराम सिन्हा उम्र 32 वर्ष सा . वार्ड नं 07 गंगानगर कवर्धा को भोजली तालाब के पास कवर्धा मे अंको के माध्यम से रूपये का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी , नगदी रकम 430 / -रू एवं एक डाट पेन आरोपी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क . 11/21 धारा 4 क सट्टा एक्ट की कार्यवाही किया गया एवं आरोपी द्वारा गवाहों को सट्टा में पकड़वाये हो व गवाही दे रहे हो कहकर पुलिस की मुखबिरी करते हो कहकर जोर – जोर से चिल्लने लगा जहां काफी भीड़ एकत्रित हो गया और आरोपी द्वारा मरने मारने की बात बोलकर मारपीट करने की धमकी दे रहा थ जिसे पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया किन्तु आरोपी मानने को तैयार नहीं हुआ जो गंभीर अपराध घटित करने की अंदेशा को देखते हुए आरोपी को मौके पर ही धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार किया जाकर इस्तगाशा क्रमांक 02/07/2021 धारा 151/107116 ( 3 ) जा.फौ. तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय कवर्धा पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी 0 मुकेश सोम , प्र.आर .324 राजकुमार चंद्रवंशी आर .519 पवन राजपूतसउनि – मानसिंह , आर .519 पवन राजपूत , आर , 702 उमाशंकर साहू.आर .339 उपेन्द्र सिंह ठाकुर , आर .361 खेलनराम पटले का सराहनीय योगदान रहा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …