महासमुंद बागबाहरा (लखन बघेल)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश हेतु ब्लाक अध्यक्षों की सूची जारी कर दिया है । जिसमें बागबाहरा शहर अध्यक्ष के रूप पुनः भूपेंद्र सिंह ठाकुर (मुंगू)को बागबाहरा शहर का कमान सौंप दिया है। ठाकुर जी ने अपने राजनीति करियर की शुरुवात छात्र जीवन से कर दिया था। कालेज के समय में एनयूसीआई से जुड़े प्रदेश स्तरीय कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। और कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों में प्रदेश स्तरीय पद पर रहे।ब्लाक अध्यक्ष बनते ही बागबाहरा नगरपालिका में का खाली कुर्सी भरी कुर्सी में पार्टी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए, विधानसभा चुनाव में लीड, लोकसभा में भी अच्छा प्रदर्शन रहा।उसके साथ ही नगरपालिका चुनाव में बागबाहरा में कांग्रेस के अध्यक्ष बनाने हेतु अहम योगदान के रूप में देख सकते हैं । उन्होंने ने प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री बघेल , प्रदेशाध्यक्ष मरकाम, प्रभारी पुनिया, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, जिला प्रभारी कहैन्या अग्रवाल ,जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर एवं सभी नेताओं एवं कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया।