कवर्धा । 24 अक्टूबर 2020 भारत का पहला छत्तीसगढ़ राज्य मे महिला सहायता समूह के माध्यम से सरकार के द्वारा गोबर खरीदा जा रहा है वही इस गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जा रहा है कबीरधाम जिला का पहला आदर्श गौठान बिरकोना,सूचना सलाह केंद्र में सोसायटी के माध्यम से किसानो को परमिट के द्वारा 800 रु किवंटल मे किसानो को वर्मी कंपोस्ट खाद दिया जा रहा है कृषक धरमदास, बटुक़ ग्राम धरामपुरा, मन्नू, शिव, ग्राम बिरकोना, निहोरा ग्राम मनिकचोरी वर्मी कंपोस्ट खाद 30kg प्रदाय किया गया उपस्थित जनप्रतिनिधि ,अध्यक्ष शंकर,सरपंच कीर्ति सोसायटी उपाध्यक्ष धरमदास,समिति प्रबंधक अवध साहू, साहु ,गायत्री कृषक महिला अभिरुचि समहू सदस्य ,आर.के .श्रीवास कृषि विभाग एवं अन्य उपस्थित रहे।