बेमेतरा l 19 नवम्बर 2020-जवाहर नवोदय विद्यालय खिलोरा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ कक्षा 6 में प्रवेश हेतु सत्र 2021-22 के लिए आन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है, आनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय के ऑफिसियल वेब साइट www.navodaya.gov.in से सम्पूर्ण जानकारी एवं आवेदन भरा जा सकता है। ज्ञात है कि सभी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए एक चरण में शनिवार 10 अप्रैल 2021 को प्रातः 11.30 से आयोजित की जाएगी।
जिले के सभी पालक जिनके पाल्य कक्षा 5वीं में इस सत्र 20-21 में अध्य्ायनरत है और उनकी जन्म तिथि 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य है, ऐसे पालक अपने पाल्य का आवेदन पत्र भर सकते है, नवोदय के आधिकारिक वेब साइट में जाकर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर उसे प्रधान पाठक से पूर्ण रूप से भरवाकर छात्र ओर पालक के हस्ताक्षर के साथ छात्र का नवीन पासपोर्ट फोटो चस्पा कर इसे किसी भी चॉइस सेन्टर में भरा जा सकता है। सभी पालको को विशेष रूप से निन्म बिंदु पर ध्यान देने की आवश्यकता है जिसमे छात्र का पूरा नाम, जन्म तिथि, जाती प्रमाण पत्र, कक्षा तीसरी, चैथी, पांचवी, की जानकारी, छात्र और पालक का हस्ताक्षर, इन सभी बातों को ध्यान पूर्वक भर कर जमा करना आवश्यक है, ध्यान रहे पालक के मोबाइल नंबर पर ओ,टी,पी. प्रवेश पत्र,एवम अन्य सम्बंदित जानकारी पहुँचेगी, इस हेतु रेजिस्टर मोबाइल नंबर को हमेशा साथ रखे। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी के लिए विद्यालय हेल्प लाइन नंबर 9993795103,9425541337,