’वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ग्रामीण तय करेंगे अपने क्षेत्र का विकास कार्य
कवर्धा | 03 अक्टूबर 2020। ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) के तहत वित वर्ष 2021-22 में ग्रामीण अंचलों पर कराए जाने वाले विकास कार्यां की रूप-रेखा ग्रामीण अपने ग्राम सभा के माध्यम से तय करेंगे। सबकी योजना सबका विकास की भावना अनुरूप ग्राम सभा में तय किया जाएगा की गांव के विकास के लिए कौन-कौन से कार्य किए जा सकते।
कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र के सभी 105 ग्राम पंचायतों के लिए 15 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत बोड़ला के 123 ग्राम पंचायतों के लिए 15 अक्टूबर से 23 दिसंबर तक ग्राम सभा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के 96 ग्राम पंचायतों में और जनपद पंचायत पंडरिया के 144 ग्राम पंचायतों में 15 अक्टूबर से प्रारंभ होकर क्रमशः 28 और 30 दिसंबर ग्राम सभा आयोजित होगा। इस तरह से ज़िले के सभी 468 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में जिले के सभी जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। जारी आदेश में सभी ग्राम पंचायतों के लिए विशेष ग्राम सभा आयोजन के लिए तिथिवार कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें शासन के 29 विभाग मिलकर सबकी योजना सबका विकास के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करेंगे।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जानकारी बताया कि ग्राम सभा आयोजित करने का विस्तृत दिशा-निर्देश प्रसारित किया जा चुका हैं, जिसमें ग्राम सभा आयोजन के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए शासन के निर्देशानुसार फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क अथवा गमछा से अपना मूहं-नाक को ढ़क कर ग्रामीणों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही आवश्यकता अनुसार सेनेटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन आदि की व्यव्स्था करने के लिए कहा गया है। प्रत्येक जनपद पंचायत में 5-5 व्हर्चूवल ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश जनपद पंचायतों को दिए गए है। ग्राम पंचायत विकास योजना से जुड़़े सभी विभागों के मैदानी अमलों को भी ग्राम सभा में उपस्थित होने के लिए निर्देश जारी किए गए है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया कि शासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) का कार्य जिले में चल रहा है। इसके तहत जिले में नोडल अधिकारी के नियुक्ति से लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा चूका है। ग्राम पंचायतों में इस कार्य को संपादित करने के लिएु संबंधित सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को फेसिलेटर के रूप में नियुक्त किया गया है, जो मिशन अन्त्योदय सर्वे और ग्राम सभा के आयोजन को पूरा करेंगे। उन्होने बताया कि केन्द्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार 29 विभाग साथ मिलकर योजना निर्माण को अंतिम रूप देंगे, जिसमें 15 वित्त योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं अन्य योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। ग्राम सभा के पहले पंचायत की सम्पूर्ण जानकारी जिसमें परिसम्पत्तियों से लेकर उपलब्ध संसाधनो की जानकारी एकत्रित कर ग्रामीणों के समक्ष ग्राम सभा में रखा जाएगा। इसके बाद ग्राम सभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ग्रामीण एक साथ मिलकर कार्य योजना को अंतिम रूप प्रदान करेंगे।