कवर्धा | 01 सितंबर 2020 स्वास्थय विभाग के द्वारा कवर्धा दर्री पारा नगर पालिका परिषद कवर्धा सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड वासियों मे से 05 व्यक्तियों को कोरोना परीक्षण के दौरान इनकी रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई है, दर्री पारा वार्ड कवर्धा मे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने के कारण उक्त क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है |
उक्त आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी कवर्धा |