Breaking News

केरल में पवित्र पर्व ओणम की धूम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली
31 अगस्त 2020 | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के प्रसिद्ध त्योहार ओणम की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओणम की बधाइयां देते हुए कहा है कि यह सद्भाव का पर्व है। उन्होंने कहा कि यह अपने कठिन परिश्रमी किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का भी अवसर है। मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में सबके आनंद और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके साथ ही पीएम ने कल रविवार को मन की बात कार्यक्रम के उस हिस्से को भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ओणम का महत्व बताया था।

उधर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी केरल वासियों को ओणम के त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ओणम के आनंदमयी अवसर पर बधाइयां। इस पवित्र पर्व पर भगवान महाबली हम सभी को शक्ति, स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि प्रदान करें।’

दरअसल, ओणम एक कृषि पर्व है। मलायलम कैलेंडर के चिंगम माह में 22वें नक्षत्र तिरुवोणम के दिन हर साल ओणम का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व की खासियत यह है कि पूरे राज्यवासी मनाते हैं, वो चाहे किसी भी धर्म के हों। पुरानी मान्यता है कि ओणम के दिन राजा महाबली की आत्मा केरल आकर राज्यवासियों को आशीर्वाद देती है।



 

 

About newscg9

newscg9

Check Also

अमेरिकी स्कूलों में शूटिंग की वजह बने हिंसक वीडियो गेम, ऐसे गेम खेलने वाले 60% बच्चे चाहते हैं गन चलाना

अमेरिकी के टेक्सास में मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध …