Breaking News

पांच अगस्त को भव्य दीवाली मनाये- निखिलेश सोनी

कवर्धा | पांच दशक के कठिन परिश्रम और अनगिनत लोगों के बलिदान के बाद आखिर पांच अगस्त को हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की शुभ बेला आ गई। अखिल भारत के आराध्य श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के गौरवशाली अवसर पर समग्र भारत में भव्य दीवाली पर्व मनाया जाये, पटाखे फोड़े जाये, घरों को दीयों से रोशन किया जाये, परस्पर बधाई और शुभकामना दिए जाये। उपरोक्त बातें कवि और पत्रकार निखिलेश सोनी प्रतीक ने कही।  सोनी ने कहा भगवान श्रीराम हिन्दुओं के आराध्य हैं, जन-जन के प्राणों में बसने वाले हैं, रग-रग में राम है, राम से ही जीवन का कल्याण है, राम हिन्दुओं की अस्मिता के प्रतीक हैं। श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण के मार्ग प्रशस्त होने और भूमिपूजन की तिथि को ऐतिहासिक, अविस्मरणीय और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना हम सबका परम सौभाग्य होगा।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – [email protected] ||

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …