Breaking News

कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर एम्स से दो और व्यक्ति सकुशल कवर्धा पहुंचे

सुरक्षात्मक उपायों के तहत 14 दिनों के और क्वारटाईन में रहेंगे

कवर्धा | 11 मई 2020। एम्स रायपुर से उपचार के बाद कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त व स्वस्थ्य होकर आज दो और व्यक्ति कवर्धा सकशुल वापस लौट आए है। दो दिन पहले तीन लोग और स्वस्थ होकर लौटे है। इस तरह रायपुर एम्स से अब तक कुल पांच लोग स्वस्थ्य होकर कवर्धा पहुंच गए है। एक व्यक्ति का अभी भी एम्स में उपचार चल रहा है। उनके स्थिति में लगातार सुधार हो रही है। जल्द ही वे भी स्वस्थ्य होकर कवर्धा सकुलश लौटने की उम्मीद है। एम्स रायपुर की एम्बूलेंस से इन सभी स्वस्थ व्यक्तियों को कवर्धा सकुलश पहुंचाया गया है। कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष  ऋषि शर्मा और कवर्धा एसडीएम  विपुल गुप्ता ने सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को नया वस्त्र भेंट करते हुए स्वागत किया है। अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसके तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलू घृतलहरे, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ गौरव परिहार, डॉ शिव गोपाल परिहार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारी ने भी उनका स्वागत किया।

एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि कबीरधाम के सुदूर वनांचल क्षेत्र में संचालित राहत शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 6 करोनो वायरस के संक्रमित व्यक्ति मिले थे। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के मार्गदर्शन में सभी संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एम्स रिफर किया गया था। अब अब जिले के पांच संक्रमिक व्यक्ति उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। जांच परीक्षण के बाद एम्स से छुट्ी दी गई है। उन्होने बताया कि सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को कवर्धा के क्वारटाईन सेंटर इन्दलोक में 14 दिन और क्वारटेइन किया जाएगा। सभी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ठहराया जाएगा।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …