Breaking News

दिवंगत के परिजनों को घर पहुंच कर चेक प्रदान किया मंत्री मोहम्मद अकबर ने

कबीरधाम l जिले के दौरे पर निकले मंत्री एवं विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम तेलीटोला में सरपंच एवं देवनाथ के साथ ग्रामवासियों को बाजार के लिए वन अधिकार पट्टा प्रदान किया. जनसंपर्क के दौरान ग्राम पालक में दौआराम रामकुमार धुर्वे के निवास पहुंचकर परिजनों से भेंट मुलाकात किया. साथ ही ग्राम मुडवाही में स्वर्गीय राय सिंह की पत्नी श्रीमती कुंती बाई को ₹400000 का चेक तथा बोदलपानी में स्वर्गीय फूलसिंह के परिजन बिहारी तिहारी गंगाराम अनुज एवं सतवंतीन को ₹400000 का चेक प्रदान किया. बोड़ला विकासखंड के ग्राम लाटा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन तथा खाद्यान्न गोदाम का लोकार्पण करते हुए विधायक मोहम्मद अकबर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव,गरीब और किसानों की सरकार है तथा अपने किए गए वादों और घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है. विधायक अकबर के साथ दौरे पर नीलकंठ चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, प्रभाती मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष, गजराज सिंह टेकाम, जागृतदास मानिकपुरी, तानसेन चौधरी, कन्हैया अग्रवाल, होरीलाल साहू, रामकुमार पटेल, हंसराम धुर्वे अयूब खान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, ग्रामवासी और विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

उक्त जानकारी कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कार्यालय कवर्धा से प्राप्त हुई



About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …