Breaking News

चिल्फिघाटी में पत्रकार सम्मेलन व दिपावली मिलन समारोह कल

सैकड़ो की संख्या में शमिल होंगे पत्रकार साथी

कवर्धा -छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन जिला इकाई के द्वारा पत्रकार सम्मेलन व दिपावली मिलन समारोह का आयोजन बोड़ला विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत चिल्फिघाटी में किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम के मुख्यातिथि संतोष पाण्डेय सांसद लोकसभा राजनांदगांव अध्यक्षता   ईश्वर दुबे प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन , विशिष्ट अतिथि नवीन अग्रवाल प्रान्तीय उपाध्यक्ष , मुखीराम मरकाम जिला पंचायत सदस्य कबीरधाम , कली हंस राम धुर्वे जिला पंचायत सदस्य कबीरधाम , बिसतन बृजलाल मेरावी जनपद सदस्य बोड़ला व  पूर्णिमा अनिरूद्ध पनरिया सरपंच ग्राम पंचायत चिल्फी होंगे ।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर चिल्फिघाटी में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन के उक्त सम्मेलन में प्रदेश व दुर्ग सँभाग के पत्रकार साथी शामिल होंगे । कार्यक्रम 29 नवंबर रविवार को वनविभाग के नीलामी हाल में रखा है। छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण हो चुका है । सम्मेलन में लगभग 150 से 200 पत्रकार साथियों की शामिल होने की संभावना है । उन्होंने आगे बताया कि उक्त सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी साथियों से निवेदन किया गया कि कोविड 19 का पालन करते हुए सभी साथी मास्क लगकर ही कार्यक्रम में तथा साबुन व सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करे और सामाजिक दूरी का भी पालन करने आग्रह किया है ।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …