Breaking News

पोड़ी पुलिस को लापता व्यक्ति को तलाश करने में मिली सफलता

2 वर्षों बाद पहुंचा घर, परिजनों से मिला मानसिक तौर पर अस्वस्थ बालक।

परिजनों ने किया कबीरधाम पुलिस का धन्यवाद।

कबीरधाम l  पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा समय-समय पर जिले के समस्त थाना प्रभारियों का मीटिंग लेकर सख्त निर्देश दिया गया था कि लंबित मामलों का जल्द से जल्द निराकरण करें तथा जिले में जितने भी गुम इंसान कायम है उनका पता तलाश नए सिरे से प्रारंभ कर थाने स्तर में टीम गठित कर पता तलाश कर परिवार जनों को सुपुर्द करने कहा गया था। इसी तारतम्य में दो वर्ष पूर्व पोंडी चौकी में गुम इन्शान क्रमांक 10/18 नाम हेमंतकुमार साहू पिता भगतराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी खड़ौदा कला का रहने वाला है, जिसका गुमनामी दिनांक 14/11/2018 को पोंडी चौकी में दर्ज कराया गया था। जिसका लगातार पता तलाश किया जा रहा था परंतु टीम को उक्त व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी या पता प्राप्त करने मे सफलता नहीं मिली, जिस पर पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी व अनुविभागीय अधिकारी बोडला अजीत ओगरे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बोडला निरीक्षक संतराम सोनी के दिशा निर्देश में नए सिरे से चौकी प्रभारी बृजेश सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर गुम इन्शान का खोजबीन प्रारंभ किया गया जिसमें मानसिक विछिप्त बालक को पुलिस चौकी पोंडी टीम द्वारा म.प्र. के जंगल से बरामद किया गया तथा उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया, जिस पर परिजनों द्वारा पौड़ी चौकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी पोंडी प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में आरक्षक 102,आ. 591,आ.585 का सराहनीय योगदान रहा है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …