Breaking News

जिला का एक ऐसा स्कूल जहां सभी छात्र प्रथम श्रेणी से हुए पास

 

आशीष अग्रवाल

कवर्धा 10 मई – जिले मे एक ऐसा भी स्कूल है जहां के सभी छात्र प्रथम श्रेणाी से पास हुए है। जिले के अंतिम छोर मे बसे पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कांपादाह में संचालित शासकीय हाईस्कूल ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा परीक्षा में शत-प्रतिशत हासिल कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान बनाया है। उल्लेखनीय है कि कांपादाह हाईस्कूल में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 62 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में सभी 62 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश में जिले और कापांदाह हाईस्कूल का नाम रौशन किया है। प्राचार्य रूपचंद जयसवाल ने इस मुकाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मिशन 90 को श्रेय दिया है।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …