Breaking News

आर.बी.सी. 6-4 के तहत 05 प्रकरण में कुल 20 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बेमेतरा । 30 सितम्बर 2020 राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर शिव अनंत तायल द्वारा 05 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 प्रकरण मे तहसील नवागढ़ के ग्राम नांदल निवासी चंद्रिका निर्मलकर की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन विनोद निर्मलकर को, नवागढ़ सुकुलपारा निवासी बलराम की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन अमृत बाई को एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-गोपालपुर निवासी रंजीत सोनवानी की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन मेलाराम सोनवानी को, इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम कठौतिया निवासी कु. ज्योति ध्रुव की आग मे जलने सेे मृत्यु होने पर परिजन जानकुंवर बाई कोे एवं ग्राम-बंधी निवासी सनत कुमार की पानी मे डूबने सेे मृत्यु होने पर परिजन मंगल मण्डावी को 4-4 लाख रुपए (कुल 20 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …