Breaking News

चुनाव कार्य में लगाये गये वाहनों के लंबित भुगतान हेतु जानकारी मांगी गई

बेमेतरा । 30 सितम्बर 2020-त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 में लगाये गये वाहनों के किराया भुगतान की कार्यवाही किया जाना है। जिसके लिए बैंक खाता नम्बर एवं आई.एफ.एस.सी. कोड की जानकारी नही देने वाले वाहनों की सूची जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in  पर उपलब्ध कराते हुए 25 अक्टूबर 2020 तक जानकारी मंगायी गयी है।
निर्वाचन शाखा बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में लगाये गये कुल 312 वाहनों में से 208 वाहनों का 40 प्रतिशत किराया भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से कर दिया गया है। शेष वाहनों के मालिको ने बैंक खाता नम्बर एवं आई.एफ.एस.सी. कोड की जानकारी नही दी है। इसी प्रकार पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 एवं 2018-19 में लगाये गये अनेक वाहनांे के मालिकों ने वांछित जानकारी उपलब्ध नही करायी है, जिसके कारण किराया भुगतान की कार्यवाही लंबित है। ऐसे सभी वाहनों की सूची जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in  में निर्वाचन पोर्टल में उपलब्ध करायी गयी है। जिसका अवलोकन कर संबधित वाहन मालिक दिनांक 25.10.2020 तक बैंक खाता नम्बर एवं आई.एफ.एस.सी. कोड की जानकारी आर.सी. बुक की छायाप्रति सहित जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा में उपलब्ध करा सकते है अथवा डाॅक/ई-मेल ([email protected]) से भेज सकते है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …